सरायकेला: जिला व्यवहार न्यायालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला द्वारा आगामी 12 मार्च को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार द्वारा सभी न्यायिक पदाधिकारियों तथा जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं के साथ बैठक हुई. प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश विजय कुमार ने उपस्थित सभी न्यायिक पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं से आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु अधिक से अधिक संख्या में वादों का निपटारा करने की दिशा में प्रयास करने को कहा. जिससे अधिक से अधिक संख्या में वादों का निपटारा हो सके तथा अधिक से अधिक संख्या में लोग इससे लाभान्वित हो सके. जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रभात कुमार ने कहा कि अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचे इसके लिए वे सदैव तैयार हैं.
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन