सरायकेला: राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वाधान में खरसावां प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सांडेबुरु में आयोजित बेरोजगार युवकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का बुधवार को समापन हुआ.
बोर्ड के शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने कहा केंद्र सरकार ग्रामीण क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को स्वाबलंबन बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम शुरु किया है. इस योजना के तहत युवाओं को सेवा क्षेत्र में निवेश के लिए 10 लाख तथा उत्पादन क्षेत्र के लिए 25 लाख रुपये तक ऋण देने की व्यवस्था की गई है. इस योजना का बेहतर लाभ उठाने के लिए युवाओं को अपना कौशल विकास करना आवश्यक है. उन्होंने सभी असंगठित श्रमिको को ई- श्रम पोर्टल पर अपना निबंधन कराने की बात कही. उन्होंने कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट के बारे में जानकारी देते हुए कहा इस गंभीर बीमारी से बचने के लिए सभी योग्य लोग कोरोना वैक्सीन लें. महतो क्लीनिक के संस्थापक डॉ जगदीश महतो ने कहा कि जागरूकता के बिना समाज का विकास नहीं किया जा सकता है. कार्यक्रम का संचालन करते हुए बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. इस अवसर पर विद्यालय में कोरोना वैक्सीन का भी कैम्प लगाया गया. जिसमें लोगो को कोविड वैक्सीन दी गयी. प्रशिक्षण में 80 बेरोजगार युवक युवती शामिल हुए जिन्हें बोर्ड की ओर से दैनिक भत्ता के रुप में 500 रुपये प्रदान किए गए. कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के प्रधानाध्यापक गणेश महतो, दामोदर पिंगुआ, अनिता महतो, ग्राम प्रधान जीतमोहन मुंडारी, बेबी महतो, सुलेखा महतो, सुदर्शन महतो, आशीष प्रमाणिक व विवेकानंद हाजरा समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा.