सरायकेला: रानी सती दादी मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के मौके पर मंदिर कमेटी की ओर से सरायकेला विधायक प्रतिनिधि सह भाजपा नेता सनंद कुमार आचार्य (टुलू) को सम्मानित किया गया. श्री आचार्य ने इसे सरायकेला के मारवाड़ी समाज के लिए बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि इससे यहां के दादी भक्तों को काफी सहूलियत होगी.

विज्ञापन
बता दें कि उक्त प्राण प्रतिष्ठा समारोह में समाज के लोगों ने पूर्व मुख्यमंत्री सह स्थानीय विधायक चंपई सोरेन को भी आमंत्रित किया था, मगर क्षेत्र से बाहर रहने के कारण वह उपस्थित नहीं हो सके. उनकी गैर मौजूदगी में उनके प्रतिनिधि के रूप में सनद कुमार आचार्य शामिल हुए और उनकी ओर से शुभकामना संदेश प्रेषित किया. इस मौके पर कमेटी के संजय सेक्सरिया, सुमित चौधरी, भास्कर रामुक़ा, नितिन अग्रवाल, आनंद अग्रवाल आदि मौजूद रहे.

विज्ञापन