सरायकेला: शुक्रवार को सरायकेला- आदित्यपुर मार्ग पर रांगामाटी के समीप सड़क दुर्घटना में बाइक और स्कूटी की सीधी टक्कर हो गई. जिसमें बाइक सवार पति- पत्नी घायल हो गए. घटना के बाद स्कूटी सवार ने बाइक सवार पति-पत्नी को एम्बुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल लाकर उनका प्राथमिक उपचार करवाया.
घटना शुक्रवार दोपहर लगभग 12 बजे की है. जानकारी के अनुसार गम्हरिया प्रखंड के उदयपुर महुलडीह गांव निवासी वृहस्पति महतो (45) अपनी पत्नी रीना महतो (40) के साथ बाइक से सरायकेला के साप्ताहिक बाजार में खरीदारी करने जा रहे थे. इसी दौरान रांगामाटी के समीप टर्निंग पर एक चारपहिया वाहन से साइड लेने के क्रम में विपरित दिशा से आ रही स्कूटी से आमने- सामने की टक्कर हो गई. टक्कर में पति -पत्नी को गंभीर चोट आई. वहीं स्कूटी सवार दोनों लड़कों को भी हल्की चोट आई है. घटना के बाद स्कूटी सवार लड़कों ने दोनों पति-पत्नी को एम्बुलेंस से सरायकेला सदर अस्पताल लेकर आए, जहां चिकित्सकों ने उनका उपचार किया.