सरायकेला: कला नगरी सरायकेला में रविवार को रामनवमी उत्सव की धूम रही और नगर स्थित विभिन्न बजरंगबली मंदिरों में भक्ति व श्रद्धा के साथ रामभक्त हनुमान की पूजा- अर्चना शुभारंभ होते ही पूरा नगर बजरंगमय हो गया.
जानकारी हो कि सरायकेला में पुराना बस स्टैंड, मौसीबाड़ी के पास, जेल रोड, नोरोडीह, राजबांध व गेस्ट हाउस समेत कई जगहों पर हनुमान मंदिर है. जहां नियमित रुप से बजरंगबली की पूजा-अर्चना की जाती है. रामनवमी के मौके पर सभी बजरंगबली मंदिरों में विशेष उत्सव आयोजित कर पवन पुत्र हनुमान के पूजा उत्सव का आयोजन किया गया.
सरायकेला में विगत पचास वर्षों से रामनवमी का अखाड़ा जुलूस निकाला जा रहा है. प्रतिवर्ष की भांति सरायकेला नगर के पुराना बस स्टैंड, मौसीबाड़ी के निकट स्थित बजरंगबली मंदिर, राजबांध व नोरोडीह समेत अन्य मंदिरों में काफी हर्षोल्लास के साथ रामनवमी उत्सव का आयोजन किया गया है, जहां रामभक्त हनुमान जी की पूजा-अर्चना की गई.
सरायकेला के बजरंगबली मंदिरों में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही जहां रामभक्त हनुमान का माथा टेकते हुए शक्ति का आर्शीवाद लिए.