सरायकेला/ Pramod Singh रामनवमी के पावन अवसर पर रविवार को सरायकेला नगर क्षेत्र के दो अखाड़ा की ओर से जुलूस का आयोजन किया गया. इसके तहत लीपू मोहंती के नेतृत्व में माजणा घाट बजरंगबली अखाड़ा एवं सत्यानारण अग्रवाल एवं मनोज चौधरी के नेतृत्व में श्री श्री प्राचीन बजरंगबली अखाड़ा बस स्टैंड की ओर से जुलूस व शोभा यात्रा का आयोजन किया गया.


जुलूस के दौरान पूरा नगर क्षेत्र जय श्री राम के नारे से गुंजायमान हो गया. जुलूस के दौरान दोनों अखाड़े के करतब दिखाने वाले खिलाड़ियों ने तरह- तरह के हैरतंगेज करतब का प्रदर्शन किया. इस दौरान श्री श्री प्राचीन बजरंगबली अखाड़ा समिति की ओर से भगवान श्रीराम,लक्ष्मण एवं माता सीता की झांकी निकाली गई.
शोभायात्रा बस स्टैंड से शुरू होकर कालूराम चौक, थाना चौक, गैरेज चौक, पटनायक टोला व धोबासाई होते हुए पूरे नगर का भ्रमण किया. अखाड़ा जुलूस के दौरान पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रही. पुलिस उपाधीक्षक प्रदीप उरांव के नेतृत्व में पुलिस पूरे नगर क्षेत्र में गस्त लगाती रही.
