सरायकेला: श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से लाया गया पूजित अक्षत कलश शुक्रवार को सरायकेला नगर पहुंचा. जहां बस स्टैंड चौक स्थित हनुमान मंदिर पहुंचते ही पूजित अक्षत कलश का पूजन और भव्य स्वागत किया गया. इस अवसर पर मंदिर के पुजारी पंडित सत्यवान आचार्य द्वारा विधि- विधान के साथ पूजित अक्षत कलश का पूजा- अर्चना किया गया. जिसके बाद सेवा भारती के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी और विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष गौरव नाग के नेतृत्व में पूजित अक्षत कलश की गाजे- बाजे के साथ पद संचलन शुरू की गई.
सिर पर पूजित अक्षत कलश लेकर नगर भ्रमण करते हुए पद संचलन श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर पहुंची. जहां श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर के पुजारी पंडित बृजमोहन शर्मा द्वारा मंत्रोच्चार के बीच पूजित अक्षत कलश का पूजा- अर्चना कर मंदिर में सुरक्षित रखा गया. इस दौरान विश्व हिन्दू परिषद सरायकेला एवं राजनगर प्रखंड प्रभारी जीवन लाम्बा, नारायण कुमार, सत्यनारायण अग्रवाल, अमलेश सिन्हा, आकाश अग्रवाल, बद्रीनारायण दारोघा, मुकेश कुमार एवं राजकुमार सिंह सहित दर्जनों की संख्या में श्री राम भक्त पूजित अक्षत कलश के स्वागत और पद संचलन में शामिल रहे. उन्होंने कहा कि यह सरायकेला के लिए गौरव का विषय है कि अयोध्या धाम में नवनिर्मित भव्य श्री राम मंदिर के लोकार्पण का सरायकेला भी सहभागी बन रहा है. और भक्तों को सरायकेला में पूजित अक्षत कलश के दर्शन का लाभ मिल रहा है.