सरायकेला (Pramod Singh) सरायकेला स्थित बालक मध्य विद्यालय में स्कूली बच्चों द्वारा रक्षाबंधन उत्सव मनाया गया. इस अवसर पर कक्षा अष्टम ब के स्कूली बच्चों ने प्रधानाध्यापक गंगाराम तियू एवं वर्ग शिक्षक की देखरेख में सहपाठियों को राखी बांधते हुए पर्यावरण संरक्षण के मूल उद्देश्य के साथ विद्यालय प्रांगण में स्थित वृक्षों को भी विधिवत राखी बांधे.
मौके पर बाल संसद के प्रधानमंत्री खुशी कुमारी और शिक्षा मंत्री मोनिका महतो की अगुवाई में स्कूली बच्चों ने आरती उतार कर और तिलक लगाकर वृक्षों का सम्मान किया. और राखी बांधते हुए वृक्षों की रक्षा का संकल्प लिया. प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी रविकांत भकत, फिजियोथैरेपिस्ट पिंकी चाकी सहित समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति में बताया गया कि पेड़ पौधे और हरियाली है तो पृथ्वी पर जीवन है.
इन्हीं से सांस लेने के लिए ऑक्सीजन, मृदा अपरदन नियंत्रण और वर्षा संभव है. इसलिए इनकी रक्षा और इनका विकास ही प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए.