राजनगर/ Rasbihari Mandal थाना अंतर्गत राजनगर- चाईबासा मुख्य मार्ग एनएच- 220 के लेकराकोचा जीओ पेट्रोल पंप के पास अनियंत्रित स्कार्पियो गाड़ी ने जामुन पेड़ में टक्कर मार दी. इस घटना में स्कॉर्पियो चालक गंभीर रूप से घायल हुआ है जिसे .इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम जमशेदपुर रेफर किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार राजनगर के केशारगाड़िया निवासी राजु टुडू (24 वर्ष) स्कॉर्पियो संख्या JH01BK- 8034 से राजनगर की ओर जा रहा था. गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी. जैसे ही जीओ पेट्रोल पंप के समीप पहुंचा मोड़ में घुम नहीं पाने के कारण सीधे जामुन पेड़ से टकरा गया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी के अगले हिस्से का परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना के तुरंत बाद ही घायल चालक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया. चालक को बेहोशी के हालात में लाया गया जहां से बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया.
