राज्य के आदिवासी कल्याण सह परिवहन मंत्री चम्पई सोरेन ने शुक्रवार को सरायकेला के राजनगर प्रखंड क्षेत्र के कुड़मा पंचायत अंतर्गत मदनासाई एवं पहाड़पुर में जाहेरथन चारदीवारी निर्माण की आधारशिला रखी. मदनासाई में मंत्री के स्वागत में भूमिज समाज के लोगों ने मंदार की थाप पर नृत्य किया और नृत्य करते हुए मंत्री को देशाऊली तक लाया. चारदीवारी का निर्माण समेत जनजाति विकास अभिकरण सरायकेला- खरसावां अंतर्गत आदिवासी कल्याण विभाग से किया जाएगा. मौके पर ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए मंत्री चम्पई सोरेन ने कहा, कि आदिवासियों की संस्कृति एवं परम्परा को बचाए रखने के लिए धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बहुत जरूरी है. इसके लिए झारखंड सरकार प्रत्येक गांव में जाहेरथन एवं देशाऊली की घेराबंदी करने का काम कर रही है. साथ ही गांवों में सामाजिक विचार विमर्श के लिए माझी अखाड़ा (भवन) का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने लोगों से कहा राज्य में झारखंडियों की हितैषी सरकार है. हमारी सरकार ने तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी में झारखंडियों को ही नौकरी देने का कानून बनाया है. चाहे सरकारी हो या गैर सरकारी अब यहां के 75 प्रतिशत लोगों को नौकरी देना अनिवार्य होगा. इस वर्ष नियुक्तियों का वर्ष रहेगा. महागठबंधन सरकार अपना हर वादा समय पर पूरा करेगी. इस दौरान झामुमो केंद्रीय सदस्य हीरालाल सतपथी, विधायक प्रतिनिधि धार्मा मुर्मू, करमु पान, सागेन टुडू, पूर्व मुखिया सुराय मुर्मू, हरीश महतो, छात्र मोर्चा के राकेश सतपथी सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
विज्ञापन
विज्ञापन