सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड के तुमुंग पंचायत के तुमुंग गांव के लोग पिछले दो सप्ताह से अंधेरे में रहने को विवश थे, क्योंकि गांव में लगा 100केवीए का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था. वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना सरायकेला विधानसभा के पूर्व भाजपा प्रत्याशी सह अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली को दी. वहीं जानकारी मिलते ही गणेश महाली ने सम्बंधित पदाधिकारी से स्मपर्क कर तुमुंग गांव में 100 केवीए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवा दिया. जिसके बाद गांव में वापस रौशनी आ गई. वहीं ग्रामीणों ने भाजपा नेता का आभार व्यक्त व्यक्त किया. बुधवार को गणेश महाली ने तुमुंग में 100 केवीए ट्रांसफार्मर का उदघाटन फीता काट कर किया. इस मौके भाजपा प्रखंड अध्यक्ष खिरोद महतो, ग्राम प्रधान तपन महतो, अरुण महतो, सूरज महतो, षष्टी पद महतो, बजरंग पात्रो, दिनेश पात्रो, सिदो हांसदा, पवन कुमार महतो, प्रकाश गोप, सपन महतो, रूपम महतो, विजय महतो, राहुल महतो, लालमोहन महतो, मधुसुदन महतो आदि उपस्थित थे.


