RAJNAGAR पीएम आवास के प्रखंड समन्वयक सावन सोय ने वित्तीय वर्ष 2021-22 के प्रधानमंत्री आवास प्लस योजना के तहत प्रथम फेज के लाभार्थियों को एक सप्ताह अंदर आवास निर्माण प्रारम्भ करने का निर्देश दिया है. सावन ने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान काफी सारे आवास अभी तक प्रारंभ नहीं पाए गए हैं. सभी को एक सप्ताह में कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि लाभुक आवास मॉडल पर ही बनाएं. समय पर आवास प्रारंभ नहीं करते हैं तो समय पर आवास भी पूर्ण नहीं होगा. सावन सोय ने बताया कि आवास प्लस के प्रथम फेज में राजनगर प्रखंड को कुल 3438 आवास का लक्ष्य मिला है. इसमें अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति के लिए 2377, अल्पसंख्यक 59 और अन्य के लिए 1002 आवास बनेंगे. अभी तक 3234 आवासों की स्वीकृत दी गई है. बाकी टीटींडीह, गेगेंरूली, बड़ासिजुलता के पंचायत सचिव और जनसेवक को जल्द से जल्द आवेदन पत्र जमा करने के लिए निर्देश दिया गया है.


