RAJNAGAR “ग्रामीणों की आस, मनरेगा से विकास” अभियान के तहत 28 अक्टूबर 21 को प्रत्येक पंचायत भवन में महारोजगार दिवस का आयोजन किया गया है. इसके तहत जॉब कार्ड वितरण, काम मांगने वाले को काम योजना की स्वीकृति आदि की जानकारियां दी जाएंगी. ताकि प्रखंड के प्रत्येक मजदूर लाभान्वित हो सकें. इसकी जानकारी राजनगर बीडीओ डांगुर कोड़ाह ने दी. उन्होंने प्रखंड क्षेत्र के ग्रामीणों से इस महासभा में पहुंचने और योजनाओं का लाभ लेने की अपील की है. बता दें कि ग्रामीणों की आस मनरेगा से विकास योजना का प्रारंभ 22 सितंबर को किया गया है. वहीं 28 नवंबर को महारोजगर दिवस के मौके पर प्रत्येक पंचायत में ग्रामसभा रखी गई है. जिसमे ग्रामीणों को पंचायत से सम्बंधित मनरेगा, पीएम आवास, पेंशन आदि योजनाओं से संबंधित जागरूक किया जाएगा, ताकि कोई भी योग्य नागरिक योजनाओं से वंचित ना रह जाए. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने ई- श्रम के बारे जानकारी देते हुए बताया, कि ई- श्रम भारत सरकार की योजना है. जिसका निबंधन निःशुल्क है. निबंधन स्वयं के मोबाइल या नजदीकी किसी प्रज्ञा केन्द्र के माध्यम से की जा सकती है. इसमें 16 से 59 वर्ष उम्र तक के युवा पुरूष एवं महिला निबंधन करा सकते है.
कैसे लाभुक निबंधन करा सकते है
घरेलू कामगार, गली में फेरा लगाने वाले, ठेला खोमचा लगाने वाले, घरेलू कर्मकार, मध्यान भोजन कर्मकार, सिर पर बोझा उठाने वाले, ईट भट्टा में काम करने वाले, धोबी, मोची, कूड़ा बीनने वाले, रिक्शा चालक, ग्रामीण भूमिहीन श्रमिक, कृषि श्रमिक, सन्निर्माण कर्मकार, हथकरघा कर्मकार, दृश्य श्रव्य कर्मकार, आंगनबाड़ी कर्मी, मनरेगा कर्मी, जल सहिया, स्वास्थ सहिया, पारा शिक्षक इत्यादि.