RAJNAGAR मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत बुधवार को सरायकेला जिले के राजनगर प्रखण्ड क्षेत्र के विधवा एवं दिव्यांग लाभुकों के बीच नब्बे प्रतिशत अनुदान पर एक बकरा व चार बकरी वितरित की गई. राजनगर प्रखण्ड पशुपालन कार्यालय परिसर में राजनगर पंचायत प्रभारी मुखिया गणेश देवगम के हाथों लाभुकों के बीच बकरा वितरण किया गया. इस दौरान प्रभारी पशुपालन पदाधिकारी डॉ. सैलेश प्रसाद, नोडल पदाधिकारी डॉ. सन्तोष कुमार अग्रवाल, पशु चिकित्सक डॉ. प्रद्युम्न कुमार स्वाईं आदि उपस्थित थे. डॉ. सैलेश प्रसाद ने बताया, कि इस योजना का कुल प्राक्कलन 24, 800 रुपये है, जिसमें 22, 320 अनुदान राशि है. जिसमें चार बकरी एवं एक बकरा शामिल है. उन्होंने कहा कि यह गरीब परिवारों में अतिरिक्त आय वृद्धि के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना का लाभ लेकर लोग अपने आर्थिक स्थिति में सुधार ला सकते हैं. बकरा पाने वाले लाभुकों में जोबा मार्डी ग्राम गोविन्दपुर, रुकमनी टुडू- कड़को, रिंकी महतो- जामबनी, संगीत मुंडरी- बड़ा सिजुलता, जामुना हेम्ब्रम- जुमाल, सुनीता महतो- गेंगेरुली तथा सुसेन महतो- जामबनी शामिल हैं.

