राजनगर/ Rasbihari Mandal प्रखंड के गोबिंदपुर गांव के माझी बाबा रामेश्वर मार्डी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने शनिवार को राजनगर थाना प्रभारी चंचल कुमार को ज्ञापन सौंपा.


विज्ञापन
सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि आदिवासी सेंगेल अभियान के सेंगेल दिशोम परगाना सह केंद्रीय संयोजक सोनाराम सोरेन के नेतृत्व में राजनगर थाना प्रभारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया था की गोबिंदपुर गांव में महिला द्वारा झाड़- फूंक जैसे अंधविश्वास को बढ़ावा देने में गोबिंदपुर गांव के माझी बाबा एवं ग्रामीण भी शामिल है.
जिसका खंडन करते हुए माझी बाबा एवं ग्रामीणों ने कहा गांव में चल रहे झाड़फूंक और अंधविश्वास का कोई समर्थन भी नही करते और ना ही विरोध करते है.
देखें video

विज्ञापन