सरायकेला जिले के राजनगर व अंचल कार्यालय सभागार में सोमवार को प्रखंड के बड़ाबाबू के पद पर पदस्थापित रहे श्री राजकिशोर प्रमाणिक को प्रखंड व अंचल के पदाधिकारियों व कर्मियों ने सम्मान के साथ भावुक होते हुए विदाई दी. वहीं विदाई समारोह में प्रखंड विकास पदाधिकारी डांगुर कोड़ाह, अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज तियु ,प्रखंड प्रमुख विशु हेम्ब्रम, उपप्रमुख विनय सिंहदेव समेत प्रखंड व अंचल के सभी पदाधिकारीयों ने माला व शाल ओढ़ाकर उनका सम्मान किया. वहीं सहकर्मीयों ने उपहार भेंट की. एवं भावुक होते हुए उनकी लंबी उम्र और सदा खुश रहने की कामना की. बता दें कि श्री राज किशोर प्रमाणिक 2018 में राजनगर प्रखंड कार्यालय में बड़ा बाबू के पद पर स्थापित थे और पूरे 3 वर्ष राजनगर प्रखंड कार्यालय में अपनी कार्य क्षमता, सहनशीलता और अच्छे स्वभाव के साथ सेवा में रहे. वहीं उनकी प्रशासनिक सेवा 31 अक्टूबर 2021 को समाप्त हुई. जिसका विदाई समारोह सोमवार 1 नवंबर को राजनगर प्रखंड चंचल कार्यालय सभागार में रखा गया और उन्हें सम्मान के साथ विदाई दी गई.


