राजनगर: देश करमा एकता संघ राजनगर की ओर से रविवार को देशकर्मा पूजा का आयोजन किया गया. कोविड महामारी के कारण सादगी पूर्वक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करम देवता की पूजा अर्चना की गई. देश करमा एकता संघ की ओर से राजनगर के चुकाह पहाड़ में स्थित करम वृक्ष के नीचे पुजारी गोदाय महतो द्वारा विधिवत पूजा अर्चना की गई. इसके पश्चात उपस्थित लोगों ने करम गोसाईं के समक्ष शीश झुकाकर क्षेत्र की सुखशांति एवं परिवार में धन समृद्धि की कमना की. मालूम हो कि प्रतिवर्त देश करमा एकता संघ की ओर से बड़ी धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ श्रद्धा एवं भक्तिभाव से करम की पूजा का आयोजन किया जाता है. विभिन्न तरह के संस्कृतिक कार्यक्रम होता था. परंतु जब से कोरोना महामारी आयी. पिछले दो वर्षों से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा है. सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करते हुए सिर्फ पूजा अर्चना कर परंपरा का निर्वाहन किया जा रहा है. इस मौके पर सुधीर महतो, चण्डीचरण महतो, कमलेश्लर महतो, घनश्याम महतो, मुकुटधारी महतो, दीपक महतो, दिलीप महतो, उदित महतो, दिनेश महतो, लक्षमीनारायण महतो, गोदाय महतो, सादरा महतो, नागेश महतो, खिरोद महतो आदि उपस्थित थे.


