राजनगर/ Rasbihari Mandal प्रखंड के बाना पंचायत के टांगरानी में मारकांडो क्लब एवं कुरमी महतो फुटबॉल नाईट धमाका द्वारा शनिवार को फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका समापन रविवार को हुआ.


विज्ञापन
इसमें जेएलकेएम नेता प्रेम मार्डी शामिल हुए. वहीं विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर बाना पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मनोज महतो, कमिटी के अशोक महतो, राजेश महतो, जितेन महतो, अमर महतो, इन्द्रो महतो, श्रीपति महतो आदि उपस्थित थे.

विज्ञापन