RAJNAGAR सरायकेला- खरसावां जिला के राजनगर थाना क्षेत्र के कुड़मा पंचायत अंतर्गत छोटा पहाड़पुर गांव में बुधवार को पुरमल सोरेन के पुआल के गद्दी मेंं अचानक आग लग गई. आगलगी की घटना दिन के लगभग तीन बजे लगी. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मिली जानकारी के अनुसार छोटा पहाड़पुर गांव के पुरमाल सोरेन के पुआल के गद्दी में धुआं उठता दिखाई दिया तो परिजन हो हल्ला करते हुए घर से बाहर निकले. हो हल्ला सुनते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए तथा आग बुझाने में लग गए. आग लगने के बाद दमकल विभाग को भी सूचना देने का प्रयास किया गया. मगर फोन नहीं लगने के कारण सूचना नहीं दी जा सकी. ग्रामीणों ने आग को बुझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन इतने में पुआल जलकर राख हो गई. पीड़ित पुरमल सोरेन ने आगलगी से तकरीबन सात हजार रुपए नुकसान का अनुमान लगाया है. उन्होंने प्रसाशन से मुआवजे की मांग की है.


