सरायकेला: भीषण गर्मी व 43 डिग्री तापमान के बीच सरायकेला जिला मुख्यालय, सीनी, राजनगर, महालिमोरूप, कोलाबिरा व दुगनी समेत आसपास के क्षेत्रों में पिछले 22 घंटों से बिजली आपूर्ति ठप रही. इससे जहां लोगों की परेशानी बढ़ गयी, वहीं मुख्यालय सरायकेला में कामकाज एवं अन्य बिजली संचालित व्यवसाय पूरी तरह प्रभावित रहे.
शनिवार रात 8 बजे के आसपास आयी आंधी- बारिश के बाद से शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रही. शनिवार रात तेज हवा के साथ हुई बारिश से विद्युत लाइनों में कई जगह फॉल्ट हो गए. कई जगह पर इंसुलेटर पंक्चर होने से विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. बिजली के साथ- साथ पेयजल आपूर्ति भी बंद होने से सुबह लोगों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ी. ग्रामीण क्षेत्रों में खासकर सीनी, महालिमोरूप, कोलाबिरा, दुगनी, मुडिया, बीरबांस, भोलाडीह, चामारु, नेंगटासाई, नारायणपुर व गोहिरा समेत दर्जनों गांव में बिजली नहीं रहने से लोग काफी परेशान रहे. भीषण गर्मी के दौरान अधिकतर लोग गांव के बाहर पेड़ के नीचे दोपहर में समय गुजारते नजर आए. बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता महेश्वर कुमार ने बताया कि तेज आंधी के कारण जगह-जगह बिजली के तार गिर गए हैं, जिसे ठीक किया जा रहा है.
बिजली नहीं रहने से दोनों टाइम नहीं मिला पेयजल
सरायकेला नगर क्षेत्र में बिजली नहीं रहने से रविवार सुबह एवं शाम दोनों समय पेयजल की आपूर्ति बाधित हुई, जिससे नगरवासियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग द्वारा प्रत्येक दिन सुबह एवं शाम में नगर क्षेत्र में पेयजल की आपूर्ति करायी जाती है, परंतु बिजली नहीं रहने के कारण जलमीनारों में पेयजल नहीं चढ़ाया जा सका. ऐसी स्थिति में नगर के लोगों को पेयजल नहीं मिल सका.