RAJNAGAR गुरुवार को सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड के एदल पंचायत अंतर्गत बी कुटुंग, गोलो कुटुंग और बड़ा सीजुलता में फूड पॉइजनिंग से पीड़ित मरीजों को सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से बी कुटुंग स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विजयदशमी के दिन से शुभारंभ किया गया.
बता दें, कि बी कुटुंग पीएचसी पिछले वर्ष बनकर तैयार हो चुका था, लेकिन चिकित्सीय कार्य बंद था. वैसे कोरोना काल में कोविड मरीजों के इलाज के लिए उक्त सीएचसी का उपयोग किया जा रहा था. वहीं विजयदशमी के दिन शुक्रवार को सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा के निर्देश पर पीएचसी को पुनः सुचारू रूप से शुभारंभ किया गया. वहीं इस मौके पर जिला के सिविल सर्जन डॉक्टर विजय कुमार, राजनगर सीएचसी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ जगन्नाथ हेम्ब्रम, सांसद प्रतिनिधि मोतीलाल गौड़, कांग्रेस प्रखंड उपाध्यक्ष पप्पू राय उपस्थिति इसी दौरान डॉ जगन्नाथ हेंब्रम ने बताया कि बी कुटुंग पीएचसी में बीमार लोगों को बेहतर ईलाज व सेवा प्रदान किया जाएगा और यहां के स्थानीय लोगों को इससे काफी राहत पहुंचेगी वहीं सांसद प्रतिनिधि मोती लाल गौड़ ने कहा फूड प्वाइजनिंग से शिकार सभी पीड़ित मरीजों को हर संभव मदद पहुंचाने के लिए प्रयास करेंगे. उन्होंने पीड़ितों को हर संभव मदद का भरोसा दिलाया.