सरायकेला: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण की मतगणना मंगलवार सुबह से ही सरायकेला के काशी साहू कॉलेज में कड़ी सुरक्षा के बीच जारी है. राजनगर भाग 15 से जिला परिषद प्रत्याशी मालती देवगम प्रचंड जीत की ओर अग्रसर है. हालांकि अब औपचारिकताएं बाकी रह गई है.

चौथे राउंड की समाप्ति पर कुल 25394 मतों की गिनती समाप्त हो चुकी है. इनमें से 2069 मत अमान्य घोषित किए गए हैं. इनमें से मालती देवगम को 13485 मत प्राप्त हुए हैं. वे अपने निकटतम प्रतिद्वंदी वर्तमान जिला परिषद चामी मुर्मू से चौथे राउंड की समाप्ति पर 5885 मतों से आगे चल रही है. हालांकि मतगणना का कार्य पूर्ण हो चुका है. मालती देवगम के जीत की औपचारिक घोषणा होना बाकी है. चौथे राउंड की समाप्ति पर चामी मुर्मू को कुल 7600 मत प्राप्त हुए हैं. मतगणना स्थल से प्राप्त सूचना के अनुसार मालती देवगम लगभग 6 हजार से अधिक मतों से जीत दर्ज कर चुकी है.
