सरायकेला/ Pramod Kumar Singh : सरायकेला छऊ आर्टिस्ट एसोसिएशन संरक्षक मनोज कुमार चौधरी एसोसिएशन के सचिव सुदीप कुमार कवि एवं छऊ कलाकारों ने जिले के उपायुक्त सह राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र के अध्यक्ष रवि शंकर शुक्ला से मुलाकात कर विश्व प्रसिद्ध छऊ नृत्य के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए राजकीय छऊ नृत्य कला केंद्र में वर्तमान अस्थायी नियुक्तियां करना मर्जर एग्रीमेंट के विपरीत किये जाने की शिकायत की तथा अस्थायी नियुक्तियां हेतु अपनायी गई प्रक्रिया में नियमविरुद्ध एवं पक्षपात करने का शिकायत की.
विज्ञापन
अस्थायी नियुक्तियां पारदर्शी तरीके से करने की मांग एवं मर्जर एग्रीमेंट के अनुसार स्थायी नियुक्तियां हेतु आवश्यक कदम उठाने का आग्रह किया गया. मौके मुलाकात करने वालों में सुशील कुमार आचार्य अमित कुमार साहू आशीष कुमार कर मनोरंजन साहू शामिल थे.
विज्ञापन