सरायकेला (रासबिहारी मंडल) राष्ट्रीय श्रमिक शिक्षा एवं विकास बोर्ड (श्रम एवं रोजगार मंत्रालय,भारत सरकार) क्षेत्रीय निदेशालय जमशेदपुर के तत्वावधान में सरायकेला प्रखंड अन्तर्गत धातकीडीह स्थित उच्च विद्यालय में एक दिवसीय एसटीटीपी श्रमिक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का उदघाटन बोर्ड के वरिष्ठ शिक्षा पदाधिकारी राज किशोर गोप ने किया. उन्होंने अपने संबोधन में भारत सरकार द्वारा 26 अगस्त 2021 से क्रियान्वित ई- श्रम कार्ड का लाभ उठाने हेतु निबंधन कराने को कहा. भारत सरकार ने ग्रामीण तथा असंगठित क्षेत्र के 38 करोड़ श्रमिकों का निबन्धन ई- श्रम पोर्टल के माध्यम करने का लक्ष्य निर्धारित किया है, अभी तक देश में निबंधित श्रमिकों की संख्या लगभग 30 करोड़ से अधिक पहुंच चुकी है. उन्होंने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण श्रम शक्ति जागरूकता की कमी के कारण केन्द्र तथा राज्य सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के लाभ से वंचित रह रहे हैं. श्री गोप ने कहा कि प्रधानमंत्री का आह्वान है कि श्रम जगत के लोग डिजिटल इंडिया से जुड़कर सारा वितीय लेन- देन डिजीटल मॉड में करें. इन्हीं उद्देश्यों कि पूर्ति के लिए बोर्ड लगातार प्रयासरत है.
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक आनंद महतो भी उपस्थित थे. उन्होंने अपने सम्बोधन में बोर्ड के प्रशिक्षण कार्यक्रमों को श्रमिकों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए जरूरी बताया.
कार्यक्रम का संचालन बोर्ड के कार्यक्रम समन्वयक हेमसागर प्रधान ने किया. उन्होंने आभा योजना, श्रम योगी मानधन योजना, झारखंड सरकार के बीओसी कार्ड निबन्धन प्रक्रिया के बारे में प्रतिभागियों को बताया. इस कार्यक्रम में 100 महिला एवं पुरुषों ने भाग लिया. कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम प्रधान सुभाष चन्द्र महतो, सहिया ममता देवी, विकास प्रमाणिक, शिक्षक निराकार प्रधान, दिनेश हो तथा नीलांचल हांसदा आदि का विशेष योगदान रहा.
Reporter for Industrial Area Adityapur