सरायकेला: अनुसूचित जनजाति अनुसूचित जाति अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग झारखंड सरकार की ओर से शुक्रवार को सरायकेला स्थित टाउन हॉल सभागार में करीब दो करोड़ की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि राज्य के मंत्री चंपई सोरेन मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना, मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के लाभार्थियों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया.
कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने राज्य सरकार को अनुसूचित जाति जनजाति पिछड़ा वर्ग के लोगों के प्रति संवेदनशील बताया. उन्होंने कहा राज्य सरकार छोटी- छोटी योजनाओं के माध्यम से समाज के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचाने को लेकर कृत संकल्पित है. इन योजनाओं के माध्यम से रोजगार के अवसर भी पैदा होंगे. उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम सभी प्रखंडों में चलाया जाएगा, ताकि एक भी लाभार्थी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित ना रहे.
बाईट
चम्पई सोरेन (मंत्री)
वही उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि सरकार द्वारा संचालित एक एक कल्याणकारी योजनाओं पर फोकस कर जरूरतमंदों तक पहुंचाने की प्रक्रिया अगले डेढ़ महीने में पूरी करनी है आगामी दिनों में इसका व्यापक असर देखने को मिलेगा हर प्रखंड में शिविर लगाकर लाभार्थियों के आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन का प्रयास रहेगा कि एक भी लाभार्थी सरकार की कल्याणकारी योजनाओं से वंचित ना रहे.
बाईट
अरवा राजकमल (उपायुक्त- सरायकेला- खरसावां)
कार्यक्रम में जिले के कोने- कोने से पहुंचे लाभार्थियों को मंत्री ने अपने हाथों से परिसंपत्तियों का वितरण किया, एवं उनका समुचित लाभ लेने की अपील की. इस मौके पर जिले के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद रहे.
video