सरायकेला: बीते एक महीने से सरायकेला सहित आसपास के क्षेत्र में जारी विद्युत आपूर्ति की बेहद ही लचर व्यवस्था को लेकर सरायकेला की आम जनता ने सोमवार को दुर्गा मैदान में आम सभा की.
सरायकेला नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित उक्त बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि बिजली ऑफिस का घेराव कर लचर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर और उसके सुधार की स्थिति पर जवाब मांगा जाएगा.
जिसके बाद सभी बिजली ऑफिस पहुंचकर कार्यालय का घेराव किया. मौके पर सहायक विद्युत अभियंता से वार्ता करने जिद करते हुए सरायकेला पब्लिक ने बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. तकरीबन आधे घंटे बाद सहायक विद्युत अभियंता श्याम कुमार पासवान पब्लिक से वार्ता करने पहुंचे. जिसके बाद आक्रोशित पब्लिक ने उनसे लचर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था पर जवाब तलब किया.
video
नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी की अगुवाई में वार्ता करते हुए उलीझारी के नए लाइन से आज के आज कनेक्ट कर विद्युत आपूर्ति करने पर सहमति बनी. इसके साथ ही सरायकेला नगर क्षेत्र के विद्युत लाइन को छू रहे पेड़ों की डालियों को 15 दिनों के अंदर काटकर लाइन क्लियर करने पर सहमति बनी. उलीझारी ग्रिड से नए लाइन के माध्यम से विद्युत सप्लाई कनेक्ट करवाने को लेकर सहायक विद्युत अभियंता सहित घेराव करने पहुंची भीड़ उलीझारी पहुंचे. जहां देर शाम तक नई लाइन से कनेक्ट करने की कवायद जारी रही. मौके पर समाजसेवी सुदीप पटनायक, राजा सिंहदेव, दिलीप शंकर आचार्य, ललित चौधरी, दुखु राम साहू सहित दर्जनों की संख्या में सरायकेला की पब्लिक मौजूद रहे.
Byte
मनोज चौधरी (नगर अध्यक्ष)
Exploring world
विज्ञापन
विज्ञापन