सरायकेला Report By Pramod Singh विधायक प्रतिनिधि सनद कुमार आचार्य ने गुरुवार को अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो के साथ बैठक कर नप क्षेत्र के जनता की समस्याओं को प्रमुखता से रखा. उन्होंने एसडीओ से इसपर शीघ्र उचित कार्रवाई करने की बात कही. एसडीओ ने विधायक प्रतिनिधि को नप क्षेत्र की समस्याओं का निदान जल्द कर लेने का आश्वासन दिया.
जानकारी देते हुए विधायक प्रतिनिधि ने कहा की पिछले कुछ महीनों से लगातार शिकायत मिल रही थी कि नगर पंचायत क्षेत्र सरायकेला अंतर्गत निवास करने वाले लोगों को अपने काम के लिए प्रखंड कार्यालय और नगर पंचायत कार्यालय के बीच दौड़ लगाना पड़ रहा है. प्रखंड कार्यालय जाने पर नगर पंचायत कार्यालय भेज दिया जाता है और नगर पंचायत कार्यालय द्वारा वापस प्रखंड कार्यालय भेजा जाता है. नप क्षेत्र के नागरिक दो कार्यालयों के बीच पेंडुलम की तरह झूल रहे हैं. इसमें सबसे अधिक परेशानी छात्रों को उठानी पड़ रही है. किसी भी छात्र का समय पर न तो जाति प्रमाण पत्र बन पा रहा है और नही ही आवासीय प्रमाण पत्र सहित अन्य कोई प्रमाण पत्र बन पा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रमाण पत्र समय पर नहीं बन पाने के कारण छात्रों को छात्रवृत्ति व नामांकन सहित अन्य आवश्यक कामों में परेशानी का सामान करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा नगर निकाय चुनाव नहीं हो पाने के कारण इस तरह की समस्या उत्पन्न हो गई है. कहा कि प्रमाण पत्र सहित अन्य कार्यों के लिए सरकार द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देश में भी स्पष्ट निर्देश नहीं है. नप क्षेत्र के छात्रों को अपने प्रमाण पत्र के फॉर्म पर वार्ड कमिश्नर से लेकर प्रशासक तक की स्वीकृति लेने का प्रावधान किया गया है. निकाय चुनाव नहीं होने के कारण सरायकेला नप क्षेत्र के किसी भी वार्ड में कोई वार्ड सदस्य नहीं है. ऐसे में छात्र किस वार्ड सदस्य से फॉर्म पर स्वीकृति कराएंगे इसका कोई स्पष्ट निर्देश नहीं है.
बहुत जल्द होगा नप कर्मियो का मानदेय भुगतान
विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि पिछले करीब दो माह से नगर पंचायत के किसी भी अनुबंध कर्मी का मानदेय भुगतान नहीं किया गया है. मानदेय भुगतान को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी को बताया गया कि क्षेत्र का सबसे बड़ा पर्व मकर पर्व नजदीक आ गया है और ऐसे में नप कर्मी बिना मानदेय के पर्व कैसे मना सकते हैं. जबकि नगर कार्यालय में होल्डिंग टैक्स का पैसा भी उपलब्ध है. किसी बैंक में उसे जमा भी नहीं कराया गया है. एसडीओ ने विधायक प्रतिनिधि को नप क्षेत्र के अनुबंध कर्मियों का मानदेय भुगतान बहुत जल्द करवाने का आश्वासन दिया. मौके पर नगर प्रबंध सुमित सुमन सहित अन्य मौजूद थे.
बाईट
सनंद कुमार आचार्य (विधायक प्रतिनिधि)