चांडिल ( Afroz Mallik) नीमडीह प्रखंड के रघुनाथपुर के टोला बड़डीह की छात्रा भवानी महतो का दिल्ली के प्रसिद्ध जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में चयन हुआ है. भवानी का चयन एमए संस्कृत विषय में हुई हैं, इसके लिए भवानी महतो ने प्रवेश परीक्षा दिया था. प्रवेश परीक्षा में ओबीसी कोटे से भवानी महतो ने 9 रैंक हासिल की है. यूनिवर्सिटी के कुल 60 सीटों में से भवानी ने ओबीसी कोटे से 9वां रैंक प्राप्त की है.
भवानी महतो ने बड़डीह प्राथमिक विद्यालय से कक्षा एक से पांच तक की पढ़ाई की है. कक्षा 6 की पढ़ाई रघुनाथपुर उच्च विद्यालय से पूरी की है. सातवीं से दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई मुरी के उर्स लाइन, कान्वेंट गर्ल्स हाई स्कूल से पूरा किया है. इंटरमीडिएट की पढ़ाई रांची के उर्स लाइन इंटर कॉलेज से की है. रांची वीमेंस कॉलेज से संस्कृत ऑनर्स में स्नातक की पढ़ाई की. स्नातक की पढ़ाई पूरी होने के बाद जेएनयू में संस्कृत में एमए के लिए प्रवेश परीक्षा दी. जिसमें भवानी महतो को सफलता प्राप्त हुई हैं.
भवानी के पिता कृतिवास महतो किसान हैं और माँ चांदमनी महतो नीमडीह प्रखंड के पूड़ियारा गांव में आंगनबाड़ी सेविका के रूप में कार्यरत हैं. छात्रा भवानी महतो ने बताया कि जेएनयू में एमए की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह सिविल सर्विस की तैयारी करना चाहती हैं. उसने बताया कि जेएनयू में चयन होने से काफी गर्व महसूस कर रही हैं. भवानी महतो के माता- पिता ने कहा कि उन्हें अपनी बेटी की सफलता से खुशी है. जीवनभर जो परिश्रम किया और बेटी को पढ़ाया, वह सार्थक परिणाम लाया.
*शिक्षिका बनने के लिए की थी डीएलएड की पढ़ाई, आजसू प्रमुख सुदेश कुमार महतो ने काफी सहयोग किया*
जेएनयू चयनित छात्रा भवानी महतो ने बताया कि उसने सातवीं से मैट्रिक तक की पढ़ाई मुरी में रहकर ही की है. इस दौरान इंटरमीडिएट की पढ़ाई रांची से की है. इंटरमीडिएट के बाद शिक्षिका बनने के लिए डीएलएड की पढ़ाई भी कर चुकी हैं. इस दौरान आजसू केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो की ओर से काफी सहयोग मिला है.
*आजसू नेता हरेलाल महतो ने किया सम्मानित, कहा हर संभव सहयोग करेंगे बेटी पढ़ाई जारी रखो*
आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो ने रघुनाथपुर के टोला बड़डीह में जेएनयू चयनित छात्रा भवानी महतो से मुलाकात की. इस अवसर पर हरेलाल महतो ने भवानी महतो को बधाई देते हुए शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर हरेलाल महतो ने छात्रा भवानी से कहा कि पढ़ाई पूरी होने तक किसी भी तरह के सहयोग की जरूरत हो तो बेझिझक उनसे कहे, हर संभव सहयोग करेंगे, किसी भी कीमत पर पढ़ाई नहीं छोड़नी है, पढ़ाई जारी रखो. हरेलाल महतो ने कहा कि संभवतः पहली बार हमारे चांडिल अनुमंडल क्षेत्र से किसी छात्रा का जेएनयू जैसे बड़े यूनिवर्सिटी में चयन हुआ है. इसके लिए भवानी महतो के साथ- साथ उसके सभी शिक्षक, माता- पिता और सभी सहयोग करने वाले लोग बधाई के पात्र हैं. हरेलाल महतो ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है, कि एक गरीब परिवार के छात्रा का जेएनयू में चयन हुआ है. इस अवसर पर रघुनाथपुर ग्राम प्रधान बैद्यनाथ महतो, समाजसेवी अमूल्य महतो, रमापति महतो, पंचानन महतो आदि मौजूद थे.