सरायकेला/ Pramod Singh जमशेदपुर के रामगढ़िया में झारखंड राज्य मारवाड़ी युवा मंच का नवम प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया. अधिवेशन में झारखंड राज्य के मारवाड़ी युवा मंच के सभा शाखा की टीम और प्रतिनिधि सम्मिलित हुए. इस अधिवेशन में सरायकेला के सामाजिक कार्यकर्ता सुमित कुमार चौधरी को समाज सेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने हेतु झारखंड युवारत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया. सुमित चौधरी को यह पुरस्कार राष्ट्रीय अध्यक्ष बलराम सुल्तानिया, झारखंड प्रांतीय अध्यक्ष अरुण गुप्ता, वरिष्ठ समाजसेवी अभिषेक जी गोल्डी एवं महामंत्री सार्थक अग्रवाल के द्वारा संयुक्त रूप से समर्पित किया गया.


पुरस्कार वितरण से पूर्व झारखंड राज्य के 85 शाखा से सैकड़ो लोगों के प्रोफाइल का झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच की टीम और उनके पैनल के जजों के द्वारा अवलोकन किया गया. तत्पश्चात सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्य हेतु पुरस्कार के लिए सुमित कुमार चौधरी का चयन किया गया. सुमित चौधरी ने झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष अरुण गुप्ता, महामंत्री सार्थक अग्रवाल ,रोहित मित्तल सहित पूरी मारवाड़ी युवा मंच झारखंड के टीम का धन्यवाद और आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पिता प्रदीप चौधरी उनके लिए प्रेरणा स्रोत हैं. उन्हीं को देखकर पिछले 15 वर्षों से सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की प्रेरणा जगी है.यह पुरस्कार उनको काफी ऊर्जा प्रदान किया है.उन्होंने कहा कि सरायकेला जैसे छोटे से शहर के युवा को यह सम्मान मिलना अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है.मालूम हो कि सामाजिक कार्यकर्ता सुमित कुमार चौधरी लगातार सरायकेला और आसपास के क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में लिप्त है और विभिन्न माध्यमों चाहे वह सोशल मीडिया हो ,पत्राचार हो, इन माध्यम से लोगों की जन समस्याओं का समाधान करते आ रहे हैं.
