सरायकेला: जैक के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बीते दिनों धनबाद में छात्र- छात्राओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में राज्य भर के छात्र संगठन के साथ भाजपा और आजसू ने भी राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. जहां लगातार दोनों दलों द्वारा सरकार और धनबाद प्रशासन के खिलाफ विरोध- प्रदर्शन जारी है. इधर बुधवार को सरायकेला भाजयुमो ने जिला मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर राज्य सरकार और धनबाद प्रशासन के खिलाफ जोरदार विरोध जताया. जानकारी देते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा सरायकेला- खरसावां जिला अध्यक्ष अभिषेक आचार्य ने झारखंड सरकार और स्थानीय प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की कड़े शब्दों में निंदा की और उन्होंने बताया, कि झारखंड के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है. जहां किसी प्रशासनिक पदाधिकारी द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज की गई है. उन्होंने बताया, कि छात्र राज्य के स्वास्थ्य मंत्री से मिलकर अपनी बातों को रखना चाह रहे थे, लेकिन एसडीएम ने जिस तरह से छात्राओं पर लाठीचार्ज की उससे साफ पता चलता है, कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. उन्होंने मुख्यमंत्री पर राज्य की जनता और युवाओं के साथ धोखा देने का आरोप लगाया.
Exploring world