सरायकेला/ Pramod Singh समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार की अध्यक्षता में कारा सुरक्षा समिति की बैठक हुई. बैठक के दौरान कारा सुरक्षा, कारा में कैदियों/ बंदियों हेतु मूलभूत सुविधाएं, कैदियों/ बंदियों के लिए परिजनों से मुलाकाती, स्वास्थ्य सुविधाएं, सीसीटीवी कैमरा, जैमर, सायरन सहित अन्य बिंदुओं पर समीक्षा किया गया.
इस दौरान जेल अधीक्षक से कारा की सुरक्षा सहित भोजन- पानी, शौचालय एवं साफ- सफाई के साथ- साथ स्वास्थ्य सुविधाएं के बारे में जानकारी लेकर निर्देशित किया गया कि कैदियों/ बंदियों को जेल में मैनुअल के अनुसार स्वच्छ एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन, स्वच्छ पानी एवं अन्य आवश्यक सुविधाएं प्रदान की जाए.
जेल अधीक्षक द्वारा विद्युत आपूर्ति, जेल रोड मे स्ट्रीट लाइट की मरम्मती, भवन में विद्युत वायरिंग की स्थिति एवं पेयजल से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया गया, जिसपर उपायुक्त ने संबंधित विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी को उक्त मामले का नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए.
इस दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन सरायकेला को आंख एवं दांत के डॉक्टरों के उपस्थिति के साथ विशेष स्वास्थ्य कैंप लगाने तथा माह में 2 से 3 बार महिला डॉक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
बैठक में अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय चंदन कुमार वत्स, अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला राम कृष्णा कुमार, उप समाहर्ता सामान्य शाखा, जेल अधीक्षक एवं अन्य उपस्थित रहे.
Reporter for Industrial Area Adityapur