सरायकेला: प्रखंड के ईटाकुदर पंचायत अंतर्गत बुंडू गांव के गुमानडीह टोला में प्रधानमंत्री आवास लाभुक दिवस का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गगराई उपस्थित रहे.
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास के सभी लंबित आवासों को पूर्ण करने हेतु 30 जून की तिथि निर्धारित की गई है. इसके लिए विशेष अभियान के रूप में प्रधानमंत्री आवास लाभुक दिवस का आयोजन प्रत्येक गुरुवार को किया जा रहा है.
गुरुवार को आयोजित कार्यक्रम में वैसे सभी लाभुक जिनके प्रधानमंत्री आवास लंबित हैं वे उपस्थित रहे तथा उनके साथ आवास के लंबित रहने के कारणों पर चर्चा की गई. लाभुकों की समस्याओं को जानकर उप विकास आयुक्त ने उपस्थित पदाधिकारियों को समस्या का समाधान अविलंब करने का निर्देश दिया.
कुछ लाभुकों द्वारा बताया गया कि निजी कारणों से तथा आवास बड़ा बनाने के कारण उनकी राशि खर्च हो गई है. इस पर उपस्थित पदाधिकारी द्वारा उन्हें आश्वस्त किया गया कि आप आवास का काम पुनः चालू करें ताकि अगली किस्त की राशि आपको दी जा सके. इस दौरान गुमानडीह टोला की मोगली सरदार के आवास हेतु निर्माण कार्य का प्रारंभ भी उप विकास आयुक्त प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला तथा मुखिया ईटाकुदर पंचायत द्वारा कुदाल चलाकर किया गया. लाभुकों द्वारा सकारात्मक पहल करने और समय पर आवास पूर्ण करने का आश्वासन उपस्थित पदाधिकारियों को दिया गया.
उप विकास आयुक्त द्वारा उपस्थित ग्रामीणों से अन्य समस्याओं की जानकारी ली गई जिस पर ग्रामीणों ने तालाब जीर्णोद्धार, सड़क की खराब स्थिति तथा कुछ पेंशन के मामले से पदाधिकारियों को अवगत कराया. पेंशन संबंधी मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया. जबकि तालाब जीर्णोद्धार और सड़क संबंधी मामले में यथाशीघ्र कार्रवाई करने की बात कहीं गई.
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला मृत्युंजय कुमार, जिला समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना सत्यवान, जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) प्रधानमंत्री आवास योजना बसंत साहू , प्रखंड समन्वयक प्रधानमंत्री आवास योजना सरायकेला राकेश महतो, पंचायत सचिव एवं अन्य कर्मीगण उपस्थित थे .