सरायकेला/ Pramod Singh नए एसपी डॉ विमल कुमार ने गुरुवार को जिले के 19 वें एसपी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है. उन्होंने निवर्तमान एसपी आनंद प्रकाश से पदभार ग्रहण किया. इस दौरान मीडिया कर्मियों से बात करते हुए एसपी डॉ विमल कुमार ने अपना विजन स्पष्ट करते हुए अपराधियों एवं भ्रष्ट अधिकारियों से सुधरने की अपील की. साथ ही चेतावनी दिया कि यदि वे सुधरेंगे नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें.
वही नए एसपी का द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां की ओर से पुष्पगुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया गया. साथ ही निवर्तमान एसपी को विदाई दी गई. निवर्तमान एसपी आनंद प्रकाश ने अपने 2 साल के कार्यकाल का अनुभव साझा करते हुए कहा कि कुछेक पत्रकारों को छोड़ जिले के सभी पत्रकारों का पूरा सहयोग मिला. उन्होंने नए एसपी से इस परंपरा को आगे बढ़ाने एवं अपनी विरासत को आगे बढ़ाने की बात कही.
वहीं एसपी विमल कुमार ने सभी को साथ लेकर पुलिसिंग करने की बात कही. उन्होंने कहा कि पुलिस एवं प्रेस आपसी समन्वय स्थापित कर चले इसी से जिले में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगेगी.
इस मौके पर द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां के अध्यक्ष मनमोहन सिंह ने एसपी डॉ विमल कुमार को हर संभव सहयोग करने की बात कही. उन्होंने कहा उनकी टीम से जिस तरह के सहयोग की अपेक्षा करेंगे उन्हें किया जाएगा. इस मौके पर उपाध्यक्ष रासबिहारी मंडल, प्रमोद सिंह, सुमित सिंह, कुणाल कुमार, सुनील गुप्ता संतोष कुमार, मधुसूदन कुमार आदि मौजूद रहे.