सरायकेला: जिले के एकमात्र निबंधित पत्रकार संगठन द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां का चुनाव रविवार को संपन्न होगा. शनिवार को पर्यवेक्षक संतोष कुमार ने सूचना भवन में तैयारियों का जायजा लिया.
इससे पूर्व 3 पदों के लिए कुल 13 उम्मीदवारों ने नामांकन पर्चा प्राप्त किया है, जिससे मुकाबला रोचक होना तय माना जा रहा है, हालांकि महासचिव रमजान अंसारी ने अध्यक्ष पद की दावेदारी छोड़ दी है. उन्होंने महासचिव का चुनाव लड़ने का मन बनाया है. इधर प्रमोद सिंह सुमंगल कुंडू अभी भी मैदान में डटे हुए हैं. चौंकाने वाला नाम विश्वरूप पंडा का आया है, जिसने पर्चा लेकर मामले को रोचक बना दिया है. शनिवार को पर्चा लेनेवालों वालों में निवर्तमान अध्यक्ष मनमोहन सिंह, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार मेहता, उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह, महासचिव रमजान अंसारी, दीपक महतो सहित कुल 13 प्रत्याशियों ने अलग-अलग पदों के लिए परिचय हासिल किया. रविवार को 10:00 से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ होगी.
पर्यवेक्षक संतोष कुमार ने बताया कि रविवार को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक नामांकन एवं नाम वापसी की प्रक्रिया होगी. 12:00 से 2:00 तक मतदान की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी. 4:00 बजे परिणाम घोषित किए जाएंगे.
इधर प्रेस क्लब के चुनाव को लेकर जिले के पत्रकारों में गहमागहमी देखी गई. अलग- अलग गुटों में पत्रकारों को लॉबिंग करते देखा गया. निवर्तमान अध्यक्ष मनमोहन सिंह कपाली एवं चांडिल क्षेत्र के पत्रकारों के साथ गुफ्तगू करते देखे. गए वहीं प्रमोद सिंह, खरसावां रमजान अंसारी सरायकेला सुमंगल कुंडू एवं विश्वरूप पंडा चांडिल एवं नीमडी में सक्रिय नजर आए. चुनाव को लेकर पत्रकारों में उत्सुकता देखी गई.
बता दें कि चुनावी प्रक्रिया रिटर्निंग अधिकारी के नेतृत्व में संपन्न कराई जाएगी. इसको लेकर पर्यवेक्षक संतोष कुमार ने रिटर्निंग अधिकारी एवं सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी के साथ रायशुमारी भी की.