सरायकेला: जिले के एकमात्र मान्यता प्राप्त पत्रकार संगठन द प्रेस क्लब ऑफ सरायकेला- खरसावां का चुनाव दो अप्रैल को निर्धारित है. संभावित प्रत्याशी जोर आजमाइश में जुटे हैं. निवर्तमान अध्यक्ष मनमोहन सिंह वापसी करेंगे इसकी संभावना प्रबल मानी जा रही है, मगर मुकाबले में निवर्तमान महासचिव रमजान अंसारी, उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह एवं चांडिल प्रखंड के सचिव सुमंगल कुंडू ने अपनी दावेदारी पेश कर चौंका दिया है.
सभी अपने- अपने हिसाब से गणित भिड़ाने में जुटे हैं. हालांकि मनमोहन सिंह के समर्थन में सभी नौ प्रखंड के पत्रकार एकजुट नजर आ रहे हैं, मगर चुनाव रोचक मोड़ पर आ गया है. रमजान कुचाई, खरसावां के साथ राजनगर और सरायकेला में सक्रिय हैं, तो प्रमोद सिंह की नजर सरायकेला, गम्हरिया और चांडिल पर टिकी है. वैसे राजनगर में भी उन्हें समर्थन मिल रहा है. इस चुनावी समर में सुमंगल की एंट्री से मुकाबला रोचक होता नजर आ रहा है, क्योंकि सुमंगल की पकड़ नीमडीह, ईचागढ़, तिरुलडीह और चांडिल में बेहद ही मजबूत है. यहां निवर्तमान अध्यक्ष को भी भरपूर समर्थन मिल रहा है. मनमोहन सिंह के समर्थक चांडिल, नीमडीह कुकड़ू और ईचागढ़ में लगातार लॉबिंग कर रहे हैं. कुल मिलाकर मनमोहन के लिए ताज बचाना आसान प्रतीत नहीं हो रहा है. वैसे मनमोहन के समर्थकों को अब भी भरोसा है कि समय पर सारे प्रतिद्वंद्वी फिर से एकजुटता दिखाते हुए उन्हें ही समर्थन दे सकते हैं. वैसे ये भविष्य के गर्भ में छिपा रहस्य है जिसका सभी को इंतजार है.
जिला प्रशासन की पैनी निगाह, तैयारी पूरी
इधर प्रेस क्लब चुनाव को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह से मुस्तैद है. दंडाधिकारी एवं पुलिस कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. 1 अप्रैल को नामांकन भरा जाएगा. 2 अप्रैल को 10:00 बजे से सूचना भवन में चुनावी प्रक्रिया प्रारंभ होगी जो दिन के 2:00 बजे तक चलेगा. 4:00 बजे परिणाम घोषित किए जाएंगे.
Reporter for Industrial Area Adityapur