सरायकेला (Pramod Singh) खरसावां शहीद पार्क में 1 जनवरी 2023 को राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के संभावित आगमन को लेकर जिला प्रशासन एवं शहीद स्मारक समिति द्वारा की गई तैयारीयों की जानकारी एवं कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर शुक्रवार को खरसावां गेस्ट हाउस सभागार में विधायक दशरथ गागराई की अध्यक्षता में अहम बैठक संपन्न हुई. बैठक में उपायुक्त अरवा राजकमल, पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश एवं शहीद स्मारक समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे.

उक्त बैठक में आगामी 1 जनवरी 2023 को शहीदों के सम्मान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री, सांसद एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा आस- पास के जिले एवं राज्यों से आने वाले पर्यटकों की सुविधा को देखते हुए पारंपरिक तरीके से श्रद्धांजलि सभा संपन्न कराने को लेकर बिंदुवार चर्चा किया गया. बैठक में मुख्य रूप से कार्यक्रम के बेहतर संचालन, विधि व्यवस्था, यातायात परिचालन, सुरक्षा संधारण के साथ साथ पार्क के आसपास पानी, शौचालय, पार्किंग इत्यादि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विचार- विमर्श किया गया.
इस दौरान सर्वसम्मति से विचार- विमर्श करते हुए प्रवेश एवं निकास द्वार अलग- अलग बनाने, चांदनी चौक से आदर्श विद्यालय खरसावां तक किसी भी राजनितिक पार्टी का तोरणद्वार ना लगाने, पार्क के अंदर भी किसी राजनितिक पार्टी का बैनर ना लगाने, मजिस्ट्रेट एवं वालंटियर की संख्या में वृद्धि करने, शहीद पार्क के बाहर चप्पल- जूता स्टैंड बनाने एवं नियंत्रण कक्ष स्थापित करने का निर्णय लिया गया.
इस दौरान बताया गया कि लोक आस्था को ध्यान में रखते हुए पूर्व की भांति सभी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. पार्क में जूते चप्पल ले जाने पर पूर्णत: वर्जित रहेगा. वहीं पार्क में आने और बाहर निकलने के द्वार अलग- अलग होंगे. इसके साथ ही जूता- चपल स्टैंड पर महिला एवं पुरुष वॉलिंटियर्स तैनात होंगे. इस दौरान पार्क के आस- पास वाले सड़कों की ससमय सफाई करने, कार्यक्रम के पूर्व सभी सड़कों में आवश्यकतानुसार पानी का छिड़काव करने, चलंत शौचालय की संख्या में वृद्धि करने तथा सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी कैमरे से कार्यक्रम स्थल की निगरानी रखने का निर्णय लिया गया. वहीं उपायुक्त ने कहा कि समाधि स्थल के पास का लाइव वीडियो पार्क के बाहर भी बड़े स्क्रीन के माध्यम से दिखाए जाएंगे.
इस दौरान खरसावां विधायक दशरथ का गागराई ने कहा कि शहीदों के सम्मान में प्रत्येक वर्ष 1 जनवरी को शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने हेतु कार्यक्रम आयोजित किया जाता है. जहां राज्य के मुख्यमंत्री सहित कई मंत्री, सांसद, विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के अलावा दूर- दराज क्षेत्र के लोगों का जुटान होता है. इस कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु समिति सदस्यों, स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन को आपसी तालमेल स्थापित कर कार्यक्रम करना होगा. उन्होंने कहा कि इस वर्ष भी शांतिपूर्ण वातावरण में कार्यक्रम सम्पन्न होगा जिसके लिए बिंदुवार चर्चा कर तैयारी की जा रही है.
बैठक में उपरोक्त के अलावा उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला हरविंदर सिंह, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दोराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी खरसावां, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, थाना प्रभारी खरसावां एवं समिति के सभी सदस्यगण उपस्थित रहे.
