सरायकेला: सरायकेला के श्रम सभागार में गौड़ सेवा संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष चतुर्भुज बारीक की अध्यक्षता में समाज की बैठक हुई. बैठक में समाज के विकास व मातृभाषा ओड़िया के विकास व संरक्षण को लेकर विचार विमर्श किया गया.
बताया गया कि भाषा संस्कृति के विकास व संरक्षण से ही समाज का विकास संभव है. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि गौड़ सेवा संघ के जिला व केन्द्रीय समिति का चुनाव जुलाई 2022 तक कर लिया जाएगा. इसके लिए जिला समिति के चुनाव को लेकर पर्यवेक्षक मनोनीत किया गया. पूर्वी सिंहभूम जिला समिति के चुनाव के लिए मायाधर बेहरा, अभिमन्यु गोप व नीलसेन प्रधान को पर्यवेक्षक बनाया गया. पश्चिमी सिंहभूम जिला समिति के चुनाव के लिए हरेकृष्णा प्रधान व शिरिश बेहरा एवं सरायकेला- खरसावां जिला समिति के चुनाव के लिए बलराम प्रधान व नेबु प्रधान को पर्यवेक्षक बनाया गया. बताया गया तीनो जिला समिति का चुनाव होने के पश्चात जुलाई 2022 में गौड़ सेवा संघ का महाअधिवेशन का आयोजन कर केन्द्रीय समिति का चुनाव कराया जाएगा. बैठक में वर्ष 2022 के संकल्प दिवस का आय व्यय रिपोर्ट पेश करते हुए विपरीत परिस्थितियो में भी कार्यक्रम के सफल आयोजन पर संतोष व्यक्त किया गया. बैठक का संचालन गौड़ सेवा संघ के महासचिव पीतोवास प्रधान ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन सलाहकार अयोध्या बेहरा ने किया. मौके पर चीनीवास प्रधान, हरेकृष्णा प्रधान, मायाधर बेहरा, अभिमन्यु गोप, नीलसेन प्रधान, बलराम प्रधान, शिरिश बेहरा, नेबु प्रधान, भास्कर महाकुड़, अशोक प्रधान, गौरीशंकर प्रधान, काशीनाथ प्रधान, कृष्ण कुमार प्रधान, रुपन प्रधान व सचिनाथ प्रधान समेत अन्य उपस्थित थे.