सरायकेला: जिला मुख्यालय सरायकेला एवं आसपास में 73 वां गणतंत्र दिवस समारोह के आयोजन की सारी तैयारियां पूरी हो गई है, बुधवार को राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए देश की एकता व अखंडता को अक्षुण्य रखने का संकल्प दोहराया जाएगा. स्थानीय बिरसा मुंडा स्टेडियम में जिला प्रशासन के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस का मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है, जहां राज्य के परिवहन मंत्री 9:10 मिनट पर राष्ट्रीय सम्मान के साथ तिरंगा फहराते हुए जनसमूह को संबोधित करेंगे. इस मौके पर मुख्य समारोह में विभिन्न संस्था व विभाग द्वारा झांकी प्रस्तुत की जाएगी. पूरे सटेडियम को दुल्हन की तरह सजाया गया है. व्यवहार न्यायालय, सरकारी कार्यालय, मंडलकारा, पुलिस केंद्र, राजकीय छऊ नृत्य कलाकेंद्र एवं विभन्न गैर सरकारी व स्वंसेवी संस्थाओं में भी 73 वां गणतंत्र दिवस मनाने की तैयारी की गई है. जहां बुधवार को धुमधाम के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा. मंगलवार को सरायकेला बाजार के विभिन्न दुकानों में तिरंगा सजाया गया था जहां बच्चे व बड़े तिरंगा खरीदते नजर आए.
Add