सरायकेला (Pramod Singh) जिला मुख्यालय के बिरसा मुंडा स्टेडियम में 30 जनवरी को आयोजित होने वाली मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की खतियानी जोहार यात्रा ऐतिहासिक होगी जिसमें जिले के लाखों लोग मानव शृंखला बनाकर सीएम हेमंत सोरेन का भव्य स्वागत करेंगे. इसके साथ- साथ सीएम के स्वागत में पूरे जिले में सैकड़ो आकर्षक तोरण द्वार बनाए जाएंगे.
उक्त जानकारी मंगलवार को स्थानीय परिसदन में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा और विधायक प्रतिनिधि सनद आचार्य उर्फ टुलु ने संयुक्त रूप से प्रेस कांफ्रेंस कर दी.
video
दोनो ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन काशी साहू महाविद्यालय में बने हेलीपैड पर पहुंचने के बाद सबसे पहले सदर अस्पताल सरायकेला जाएंगे. जिसके बाद उत्कृष्ट विद्यालय के रूप में चयनित कुंवर विजय प्रताप सिंहदेव राज्य संपोषित बालिका उच्च विद्यालय का निरीक्षण करेंगे. जिसके बाद मुख्य सभा स्थल बिरसा मुंडा स्टेडियम में पहुंचकर खतियानी जोहार यात्रा का शुभारंभ करेंगे. जहां हजारों की संख्या में लोगों द्वारा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का भव्य स्वागत किया जाएगा. इसके बाद मुख्यमंत्री तितिरबिला में बन रहे राज्य के सबसे बड़े देशाऊली का स्थल निरीक्षण करेंगे. जिसके बाद गांजिया बैराज पहुंचकर मंत्री चंपाई सोरेन के ड्रीम प्रोजेक्ट सिंचाई के लिए तैयार किये जा रहे नेटवर्क का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद गम्हरिया टायो गेट के समीप संथालियों के जाहेरथान जाएंगे. जहां हजारों की संख्या में लोगों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा. इसके बाद बड़ा गम्हरिया स्थित राम स्थान जाएंगे. जहां 15 से 20000 की संख्या में लोगों द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा.
बाईट
सोनाराम बोदरा (जिला परिषद अध्यक्ष)
बताया गया जिले के सभी गांव में तोरण द्वार लगेंगे. और प्रत्येक स्तर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का जिले में भव्य स्वागत किया जाएगा. इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खतियानी जोहार यात्रा से जनता को रूबरू कराएंगे. उन्होंने कहा कि जिले में सभी स्थानों पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर और लोगों द्वारा पारंपरिक नृत्य संगीत के साथ किया जाएगा.
बाईट
सनद आचार्य (विधायक प्रतिनिधि- सरायकेला विधानसभा)
Reporter for Industrial Area Adityapur