सरायकेला: हम भारत के लोग, भारत को एक संपूर्ण प्रभुत्व संपन्न, समाजवादी, पंथ-निरपेक्ष, लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त कराने के लिए तथा उन सब में व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखंडता सुनिश्चित करने वाली बंधुता बढ़ाने के लिए दृढ़ संकल्पित होकर अपने इस संविधान सभा में 26 नवंबर 1949 (तिथि मार्गशीर्ष, शुक्ल सप्तमी, संवत दो हजार छह विक्रमी) को एतद् द्वारा इस संविधान को अंगीकृत अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं.
यह शपथ शनिवार को संविधान दिवस के मौके पर जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में लिया गया. संविधान दिवस के मौके पर शनिवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अरवा राजकमल ने सभी पदाधिकारियों व कर्मियों को संविधान की शपथ दिलाई.
मौके पर मुख्य रूप से उप विकास आयुक्त, परियोजना निदेशक, अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. इस दौरान जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त की अगुवाई में संविधान के प्रस्तावना को पढ़कर शपथ ली.
video
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि आज का दिन बहुत ही हर्ष एवं उल्लास का दिन है. इस दिन को देश में संविधान दिवस के रूप में मनाते हैं. उन्होंने कहा कि आज का दिन समाज में संविधान के महत्व का प्रसार करने और डा. भीमराव अंबेडकर के अमूल्य योगदान और उनके विचारों व आदर्शों का स्मरण करने के साथ उसे आत्मसात करने का दिन है. उपायुक्त ने कहा कि भारत का संविधान ऐसा महत्वपूर्ण दस्तावेज है, जो देश के हर नागरिक को समान अधिकार देता है. सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि मिलकर विकास की राह बनाएं. हर स्तर पर लोगों का सहयोग करते हुए उन्हें प्रगति की ओर अग्रसर करने में अहम भूमिका निभाएं. हर अधिकारी व कर्मी संवेदनशील होकर कार्य करें.
Reporter for Industrial Area Adityapur