खरसावां: भाजपा नेता गणेश महाली को झामुमो से सरायकेला का टिकट दिए जाने को लेकर सोशल मीडिया में चल रहे खबरों का बीजेपी जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव ने खंडन करते हुए इसे झारखंड मुक्ति मोर्चा का साजिश करार दिया है. उन्होंने और गणेश महाली ने संयुक्त रूप से एक वीडियो जारी की है.
उदय सिंह देव ने कहा है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा के लोग गणेश महाली के लोकप्रियता को देखकर घबरा गए हैं. इसलिए सोशल मीडिया के जरिए भ्रामक खबर फैलाकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं. उन्हें यह जानकारी होनी चाहिए कि गणेश महाली भारतीय जनता पार्टी के सच्चे सिपाही हैं. जो सच्चे सिपाही होते हैं वह इस तरह का काम नहीं करते हैं. उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा को अपनी औकात देखने की नसीहत दे डाली. अपने वीडियो संदेश में उदय सिंहदेव ने बताया कि वर्तमान में गणेश महाली उनके साथ पार्टी के बैठक में शामिल है जो यह दर्शाता है कि गणेश महाली पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं और पार्टी मे ही है.
इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा की ओर से सरायकेला से प्रत्याशी बनाए जाने से संबंधित खबरों का भाजपा नेता गणेश महली ने भी खंडन करते हुए इसे बेबुनियाद और तथ्यों से परे बताया. उन्होंने बताया कि उनकी किसी भी दल के साथ कोई बातचीत नहीं हुई है. न ही किसी से कोई संपर्क हुआ है. वे आज भी भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता के रूप में काम कर रहे हैं. और पार्टी की बैठकों में हिस्सा ले रहे हैं.