सरायकेला- खरसावां जिला कांग्रेस को बड़ा झटका लग सकता है. लंबे समय से हाशिये पर चल रहे युवा तेज तर्रार कांग्रेसी नेता सह यूथ कांग्रेस के पूर्व नगर अध्यक्ष बृजमोहन सिंह ने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है. वे जल्द ही कांग्रेस के साथ छोड़ने वाले हैं.
बता दें कि 2000 से एनएसयूआई से अपनी छात्र राजनीति से राजनीतिक जीवन शुरू करने वाले बृजमोहन कांग्रेस के लगभग विभिन्न प्रकोष्ठ में महत्वपूर्ण पद पर योगदान दे चुके हैं. 22 साल तक कांग्रेस पार्टी का झंडा ढोने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का मन बना लिया है. हाल के दिनों में पार्टी में उनकी अनदेखी से उन्होंने अंततः पार्टी छोड़ने का मन बनाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से अब मोहभंग हो गया है. उन्होंने कहा कि जिला में कमजोर नेतृत्व और बाहर से आए हुए अन्य संगठन के लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेवारी के कारण संगठन कमजोर होता जा रहा है. पार्टी में गणेश परिक्रमा हावी होती जा रही है, पुराने कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की अनदेखी की जा रही है. सरायकेला- खरसावां जिला कमेटी हो, प्रखंड कमेटी हो, नगर निगम कमेटी हो या बूथ स्तरीय कमेटी, केवल सोशल मीडिया में ही सक्रिय है. संगठन के बड़े नेता कहे जाने वाले फोटो खिंचवाने में ही परेशान हैं. वे जनता से कोसों दूर हो चुके है. युवा वर्ग नशे के आदी हो चुका हैं. आज भी गरीब मजदूर वर्ग के लोग राशन कार्ड, विधवा- वृद्धा पेंशन के लिए परेशान हैं. इन सारी जन मुद्दों को लेकर कभी किसी प्रकार का आंदोलन जिला कांग्रेस कमेटी ने नहीं की. हालांकि आगे की रणनीति का उन्होंने खुलासा नहीं किया है.
राजनीतिक गलियारों से एक और कांग्रेस के बड़े नेता की पार्टी से नाराजगी सामने आ रही है. हाल ही में नगर कांग्रेस के बड़े पद से उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया गया है. ऐसे में अपने अस्तित की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस के लिए आनेवाला नगर निगम चुनाव और विधानसभा चुनाव में मुश्किल हालात पैदा हो सकते हैं.