सरायकेला (Pramod Singh) कांड्रा से बंसा तक तकरीबन 22 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिए मंगलवार को स्थानीय ग्रामीणों द्वारा भाजपा नेता रमेश हांसदा के नेतृत्व में हुदू से लेकर जिला समाहरणालय तक की गई पदयात्रा को जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने भाजपा नेता पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए नौटंकी करने का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा चंद लोगों को बरगलाकर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए भाजपा नेता रमेश हांसदा नौटंकी कर रहे हैं. बुधवार इस संबंध में जिप अध्यक्ष ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा नेता के पदयात्रा पर पलटवार किया.
video
उन्होंने कहा है कि राज्य में 5 साल भाजपा की सरकार रही. जिनके कार्यकाल में उक्त सड़क के लिए डीपीआर भी बना. और फंड भी आया. बावजूद इसके भाजपा की सरकार उक्त सड़क का निर्माण नहीं करवा सकी. राज्य के वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में स्थानीय विधायक सह कैबिनेट मंत्री चंपाई सोरेन क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित हैं. जो अपने क्षेत्र के हर एक के दु:ख- सुख में साथी बन रहे हैं.
उन्होंने बताया कि मंत्री चंपाई सोरेन के प्रयास से उक्त सड़क के निर्माण के लिए लगभग 75 करोड़ रुपए की राशि का डीपीआर तैयार हो चुका है. जिसकी योजना प्राधिकार समिति द्वारा स्वीकृति मिलते ही इसे तुरंत कैबिनेट ले जाया जाएगा. ऐसे में लगता है कि भाजपा नेता रमेश हांसदा को अपने किसी सूत्र से उक्त सड़क का निर्माण मंत्री चंपाई सोरेन के प्रयास से शुरू होने की सूचना मिलने पर उन्होंने चंद लोगों को बरगला कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए पदयात्रा की नौटंकी की है.
जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित मंत्री चंपाई सोरेन ने हुदू पंचायत क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए विशेष केंद्रीय सहायता योजना से 5 करोड़ की योजनाओं को मंजूरी दी है.
बाईट
सोनाराम बोदरा (जिप अध्यक्ष)