सरायकेला: एसपी आनंद प्रकाश ने चांडिल के नए थानेदार के रूप में दिनेश ठाकुर को जिम्मेदारी सौंपी है. वहीं कुचाई थाना प्रभारी विष्णु कुमार भोक्ता को बदलकर उनके जगह गम्हरिया के एएसआई चंदन कुमार को प्रतिनियुक्त किया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है.
विज्ञापन
दिनेश ठाकुर अजीत कुमार का स्थान लेंगे. बता दें कि दिनेश ठाकुर इससे पूर्व इचागढ़ थाना प्रभारी के रूप में अपनी सेवा दे चुके हैं. फिलहाल उनका पदस्थापन आदित्यपुर थाने में था. विदित हो कि मिनी शराब फैक्ट्री कांड में नाम आने के बाद कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार को लाइन हाजिर कर दिया है. उनके स्थान पर अजीत कुमार की नियुक्ति की गई है.
विज्ञापन