सरायकेला: चंदन कुमार ने सोमवार को राजनगर थाना के नए थाना प्रभारी के रूप में पदभार ग्रहण किया. निवर्तमान थाना प्रभारी शम्भू शरण दास ने गुलदस्ता भेंट कर नए प्रभारी के रूप में स्वागत किया.
साथ ही शम्भू शरण दास को विदाई दी गई. मौके पर मीडिया से बातचीत में थाना प्रभारी चंदन कुमार ने कहा, कि वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से मिले कर्तव्यों के दायित्वों का निर्वहन करेंगे. समाज के सभी तबके के लोगों को साथ लेकर शांति व्यवस्था बरकरार रखना पहली प्राथमिकता होगी. अपराध नियंत्रण के साथ पुलिस के प्रति लोगों के विश्वास को कायम रखने का प्रयास किया जाएगा. क्षेत्र को अपराध मुक्त बनाना ही हमारा लक्ष्य है. अवैध कारोबारी एवं माफिया पर लगाम लगाया जाएगा. महिला उत्पीड़न पर त्वरित करवाई एवं महिलाओं की सुरक्षा हमारा सर्वप्रथम कर्तव्य होगा. थाना प्रभारी ने कहा, कि हमारे समाज में बुजुर्गो का अहम योगदान है. इस संबंध में शांति समिति की बैठक करेंगे. पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा कम्युनिटी पोलिसिंग पर भी विशेष धयान देने के निर्देश दिए गए हैं. जिसका पूर्ण रूप से अनुपालन किया जाएगा. पुलिस पूर्ण रूप से अपने कर्तव्य के लिए समर्पित है, सेवा ही हमारा लक्ष्य है.