आदित्यपुर: आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए रविवार को आदित्यपुर थाना अंतर्गत इंडो डेमिश टूल रूम के बॉयज़ हॉस्टल में सीआरपीएफ 157 बटालियन के डिप्टी कमांडेंट, एसडीपीओ सरायकेला समीर सवैया, मुख्यालय डीएसपी प्रदीप उरांव एवं थाना प्रभारी आदित्यपुर द्वारा संयुक्त रूप से D/ 233 महिला बटालियन सीआरपीएफ को आगामी विधान सभा चुनाव को लेकर प्रशिक्षण दिया गया.
इस दौरान उन्हें ज़िले की भौगोलिक स्थिति, अपने कर्तव्य/ दायित्व के प्रति क्या सावधानी बरतनी है, क्या करना है और क्या नहीं करना है, संवेदनशील एवं क्रिटिकल बूथ आदि के बारे में विस्तृत ढंग से बताया गया ताकि कर्तव्य के दौरान परेशानियों का सामना न करना पड़े. मालूम हो कि जिले में पहले चरण के तहत 13 नवंबर को मतदान होना है. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला पुलिस- प्रशासन निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव करने को लेकर तैयारी में जुटा है. यह प्रशिक्षण उसी कड़ी का एक हिस्सा है.