सरायकेला- खरसावां पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सालडीह बेंदुस सुंडी हत्याकांड के चार में से तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है सूत्रों के अनुसार डीएसपी हेडक्वार्टर के नेतृत्व में गठित टीम ने मामले के मुख्य अभियुक्तों में से युधिष्ठिर, राजा, और जयराम को गिरफ्तार कर लिया है
बताया जा रहा है कि तीनों को पुलिस ने बंगाल के आस- पास से गिरफ्तार किया है, जबकि मामले का चौथा अभियुक्त जयराम का पुत्र है जो अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है. विदित रहे कि मंगलवार देर रात मामूली विवाद को लेकर चारों ने मिलकर धारदार हथियार से बुंदूस सुंडी, बबलू सुंडी और दोनों के ममेरे भाई मोटू मेलगंडी पर जानलेवा हमला कर दिया था, जिसमें बुंदूस सुंडी की मौके पर ही मौत हो गई थी. घटना में बबलू सुंडी और मोटू मेलगंडी गम्भीर रूप से घायल हुए थे. संभावना जताई जा रही है कि गुरुवार को सरायकेला पुलिस इसका खुलासा कर सकती है.