सरायकेला: शुक्रवार की सुबह सरायकेला- खरसावां पुलिस एवं सुरक्षा बलों के हाथों मारे गए महिला एवं पुरुष नक्सलियों के शवों का कड़ी सुरक्षा के बीच शनिवार को पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में संपन्न हो गया. एसपी आनंद प्रकाश ने इसकी जानकारी देते हुए बताया, कि तमाम प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए दोनों नक्सलियों का पोस्टमार्टम कराया गया. परिजनों का इंतजार किया जा रहा है, यदि कोई दावेदार आते हैं तो उन्हें शव सौंप दिया जाएगा.
बता दें कि मारे गए नक्सलियों में महिला नक्सली रीला मांझियाइन गिरिडीह जिले के चतरोचट्टी गांव की रहने वाली है, जबकि 30 वर्षीय काली मुंडा खूंटी जिला के मुरहू थाना अंतर्गत कंटराडीह का रहने वाला है.
इधर शनिवार को जिला पुलिस मुख्यालय में एसपी आनंद प्रकाश ने पूरे अभियान की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि विगत कई दिनों से जिले के सीमावर्ती थाना कुचाई एवं दलभंगा ओपी क्षेत्र में नक्सलियों के मूवमेंट की जानकारी मिल रही थी, जिसके बाद एक टीम गठित किया गया जिसमें कोबरा, सीआरपीएफ, झारखंड जगुआर, सैट, जैप एवं जिला बल के जवान शामिल थे.
video
शुक्रवार सुबह 7:00 बजे के आसपास दलभंगा ओपी अंतर्गत कोमाय के पास बारूदा गांव में सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. इस दौरान नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दिया, जवाबी फायरिंग में दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चली. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले.
सर्च ऑपरेशन के दौरान एक महिला एवं एक पुरुष के शव बरामद किए गए. जिनकी पहचान रिला मंजियाइन और काली मुंडा के रूप में हुई. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि हार्डकोर इनामी नक्सली अनल उर्फ पति राम माझी एवं अमित मुंडा गिरोह के सदस्य लगातार क्षेत्र में कैंप कर रहे थे. यहां सुनियोजित तरीके से प्रशिक्षण केंद्र चलाया जा रहा था. घटनास्थल की तलाशी के दौरान एक एसएलआर राइफल कुल 304 राउंड जिंदा कारतूस, पांच पीस एसएलआर का मैगजीन, तीन पीस इनसास का मैगजीन, दो पीस 9 एमएम पिस्टल का मैगजीन, एक रेडियो सेट, एक इंटरसेप्टर, दो दर्जन पिट्ठू, एक मोबाइल सेट और 25 नक्सली वर्दी बरामद किए हैं. इसके अलावा चार केन बम भी बरामद होने की बात उन्होंने कही. जिसे घटनास्थल पर ही डिफ्यूज कर दिया गया.
बाईट- 1& 2
आनंद प्रकाश एसपी सरायकेला- खरसावां