सरायकेला: तालाब में नहाने को लेकर पुराने विवाद में रंगामाटिया गांव निवासी रमजान अंसारी ने अपने गांव के ही संतोष महतो पर बीते शुक्रवार की शाम कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया था. वर्तमान में संतोष महतो जमशेदपुर में इलाजरत है.


विज्ञापन
इस संबंध में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया कि सरायकेला थाना कांड संख्या 63/2022 के तहत भादवि की धारा 504/ 324/ 307 के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए सरायकेला थाना पुलिस द्वारा अनुसंधान के क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए 12 घंटों के भीतर शनिवार को अभियुक्त रमजान अंसारी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. साथ ही घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को भी बरामद किया गया है.

विज्ञापन