सरायकेला पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जहां 24 घंटे के भीतर मोबाइल छिनतई मामले का खुलासा करते हुए राजेश महतो नामक युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के पास से लूटा गया मोबाइल भी बरामद किया है.
इस संबंध में जानकारी देते हुए सरायकेला थाना प्रभारी मनोहर कुमार ने बताया, कि सोमवार को काशी साहू कॉलेज जाने वाले रास्ते से वादी प्रफुल्ल महतो अपनी मोबाइल पर बात करते हुए कहीं जा रहे थे, अचानक पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल से आए और झपट्टा मारकर मोबाइल छीनकर मौके से भाग निकले. आवेदक की शिकायत के आधार पर कांड दर्ज करते हुए अनुसंधान प्रारंभ किया. इसी क्रम में आज यानी मंगलवार को कांकड़ा मोड़ से राजेश महतो नामक युवक को शक के आधार पर हिरासत में लिया गया. पूछताछ के क्रम में उसके पास से दो चोरी का मोबाइल बरामद हुआ. जिसमें से एक मोबाइल इस कांड का ही है. इनके द्वारा बताया गया, कि दूसरा व्यक्ति का नाम दिलीप महतो है, जिसके साथ मोबाइल चोरी करने का काम करता हूं. थाना प्रभारी ने बताया, कि दिलीप महतो के पास से चोरी का और भी मोबाइल बरामद किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी को लेकर भी छापेमारी की जा रही है.